थाना पी.ए.यू. के अधीन आते हंबड़ा रोड पर गैस सिलैंडरों की सप्लाई करके वापस जा रहे डिलीवरीमैन को मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों द्वारा पिस्तौल दिखाकर लूट लेने का मामला सामने आया है।डिलीवरीमैन प्रभु यादव पुत्र राज मंगल यादव ने बताया कि वह गैस सिलैंडरों की सप्लाई करके अपने टैम्पो से वापस अपने गोदाम की तरफ जा था और उसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर 2 लुटेरे आए जिनके हाथ में पिस्तौल पकड़ी हुई थी और पिस्तौल दिखाकर उन्होंने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
लुटेरे उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित प्रभु यादव ने बताया कि उसने लूट की जानकारी कंट्रोल रूम के नंबर पर दी परंतु मौके पर कोई कोई भी पुलिस कर्मचारी नहीं पहुंचा जिसके बाद उसने थाना पी.ए.यू. पुलिस को जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
जब उक्त मामले बारे थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हर्षवीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है














